खैरी पुल के पास मुख्य मार्ग पर पानी से भरे गड्ढे दे रहे किसी बड़े हादसे को न्योता,

खैरी पुल के पास मुख्य मार्ग पर पानी से भरे गड्ढे दे रहे किसी बड़े हादसे को न्योता,खैरीपुल से मुख्य बाजार वाया पद्दर मार्ग की हालत भी देहनिया

डलहौजी/ चंबा 21 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

बनीखेत में एनएच 154 ए पर स्थित एनएचपीसी चौक के साथ लगते पर खैरी पुल के पास बड़े-बड़े भारी गड्ढे पानी से भरे तालाब में तब्दील हो गए हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि एनएचपीसी ने जहां एक और अपने नाम से बीच रास्ते में बड़े-बड़े होल्डिंग टांग कर अपने नाम की ब्रांडिंग तो कर दी किंतु रास्ते पर पड़े भारी गड्ढे दिखाई नहीं दिए जिसका आने जाने वाले राहगीर तथा वाहन चालक परेशानी का सामना उठा रहे हैं।

काबिले गौर है कि खैरी पुल से वाया पद्दर मुख्य बाजार का रास्ता भी बीते कुछ समय पहले एनएचपीसी द्वारा तैयार करवाया गया था जो मौजूदा समय में ऐसा लगता है रास्ते में पड़े गड्डे ना हो बल्कि बड़े-बड़े गड्ढों के बीच रास्ता हो जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार एनएचपीसी प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करवाया है किंतु नतीजा ज्यों के त्यों ही है। बता दें कि आपातकालीन स्थिति में पीएचसी बनीखेत से अगर टांडा मरीज को रेफर किया जाए तो इसी ही रास्ते से होकर जाना पड़ता है। और अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन गड्ढों में जब एंबुलेंस गुजरती होगी तो अंदर एम्बुलेंस में मरीज का क्या हाल होती होगी। इसलिए स्थानीय ग्राम वासियों एनएचपीसी प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द खैरी पुल से वाया पद्दर मुख्य बाजार बनीखेत का रास्ता दुरुस्त करवाया जा सके तथा एनएचपीसी चौक के पास जो कच्चा पक्का मार्ग है उसे ठीक करवाया जाए और बरसातों में नालियों का पानी बीच रास्ते से होकर बहता है उन्हें ठीक करवाया जाए ताकि आम लोगों के समक्ष आ रही इन समस्याओं का समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!