डलहौजी छावनी में 10.79 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित पंजाबवासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
डलहौजी/चंबा 16 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत डलहौजी पुलिस दल द्वारा पंजाबी युवक को 10.79 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र मरकस निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ माध्यक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने की है उन्होंनेजानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी थाना पुलिस दल डलहौजी छावनी में शुक्रवार रात करीब 11 बजे गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने युवक को छावनी मुख्य मार्ग पर स्थित वर्षाशालिका में बैठे देखा। पुलिस ने उससे रात के समय अकेले बैठने का कारण पूछा तो वह पुलिस को देख घबरा गया और कुछ संतुष्ट जवाब देने में असमर्थ रहा जिससे पुलिस को युवक पर शक हुआ, ओर उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास बैग से सफेद रंग का पाउडर मिला। जांच में यह चिट्टा पाया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
तो वहीं बीते कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है,तथा पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश करेगी कि वह नशे की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां बेचा जाना था तथा इस सारे मामले में स्थानीय युवक तो लिफ्त नहीं है। तो वही हेमंत ठाकुर ने स्थानीय लोगों से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में सहयोग हेतु अपील भी की है ताकि इस अभियान को और भी गति मिल सके।