सिंहुता में नाकाबंदी के दौरान कार से 15 पेटीयां अवैध देसी शराब बरामद, दो के खिलाफ मामला दर्ज
भटियात चंबा 16 जून दीप पठानिया (बबलू)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत पुलिस चौकी सिंहुता के प्रभारी गुरबख्श सिंह की अगुवाई में नाकाबंदी को अंजाम दिया दिया गया था जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक कार एचपी 48 बी 4814 को निरीक्षण हेतु रोका गया जिस पर कार सवार बुरी तरह से घबरा गए और निरीक्षण हेतु आनाकानी करने लगे किंतु मुस्तैद पुलिस ने जबरन गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 15 पेटी देसी शराब ऊना नंबर वन की बरामद करने में सफलता हासिल हुई। पुलिस तुरंत कार्यवाही करते हुए गाड़ी सहित दोनों शराब तस्करों को काबू कर उनके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। शराब तस्करों की पहचान पारस पुत्र अमरचंद मोहल्ला पक्काटाला तहसील एवं जिला चंबा तथा अन्य राकेश शर्मा पुत्र मधुसूदन शर्मा निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की चंबा पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ मुस्तैद है तथा इसी मुस्तादी के चलते भाटियात क्षेत्र में नशा माफिया पर काफी हद तक अंकुश लगा है तथा नशे के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।