छात्र संगठन एन एस यू आई चम्बा द्वारा बीते 26 जून से मनोहर के परिवार की सहायता के लिये धन संग्रहण अभियान के तहत एकत्रित धनराशि को जिला प्रशासन चंबा के सहायक आयुक्त माध्यम पीड़ित परिवार के लिए सौंपी गई।इस अवसर पर एनएसयूंआई जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि एनएसयूआई इकाई लिल्ह, कोठी कॉलेज, भरमौर, तीसा, चुवाड़ी, के पदाधिकारियों की अगुवाई में छात्र सदस्यों ने मनोहर के परिवार की सहायता के लिये धन संग्रहण अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य तौर पर जिसका सबसे बड़ा योगदान लिल्ह कोठी अध्यक्ष दीपिका का रहा है। जबकि कॉलेज तीसा से अध्यक्ष उमेश भरमौर उपाध्यक्ष समीर और दबंग छात्र नेत्री चुवाडी गुड़िया और इससे भी बढ़कर चंबा इकाई के महासचिव शुभम् राजपूत जिन्हें इस अभियान का मुख्य प्रभारी बनाया गया था। उन्होंने ने अपने दायित्व का निष्ठा से निर्वाहन किया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष तरुण कपूर साथ महासचिव पंकज सौरव नीरज शोयेब सचिव ऋषि रोनी अमन उपाध्यक्ष कार्तिक नींदू अंकु का मुख्य तोर पर योगदान रहा। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। जबकि भारी बारिश भी इसमें मुख्य अड़चन आने से अभियान को रोकना पड़ गया। एन एस यूं आई इकाई द्वारा छात्रों की पॉकेट मनी से करीब साढ़े पांच हजार की राशि एकत्रित की गई। जिसे सहायक आयुक्त माध्यम मनोहर के पीड़ित अभिभावकों को भेजने का प्रशासन से अनुरोध किया है। वहीं सहायक आयुक्त ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द आपके द्वारा दिया गया पैसा मनोहर के परिवार तक पहुँच जाएगाउन्होंने कहा कि यह अभियान एन एस यूं आई द्वारा हर वर्ष मनोहर की पुण्य तिथि पर चलाया जाएगा। इस मौके पर एन एस यूं आई जिला ईकाई पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।