चंबा,19 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023 के विधिवत शुभारंभ के लिए औपचारिक निमंत्रण पत्र भेंट किया। उपायुक्त, जो मिंजर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं ने राज्यपाल को मेले के ऐतिहासिक महत्व तथा इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अवगत करवाया। राज्यपाल 23 जुलाई को मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। आठ दिवसीय इस मेले का समापन 30 जुलाई को होगा।