चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह- अपूर्व देवगन

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह- अपूर्व देवगन

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा करेंगे अध्यक्षता

चंबा,16 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित किया जाएगा।समारोह के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज बचत भवन में बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि समारोह में आयुष , युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे ।बैठक के दौरान समारोह के स्वरूप को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया ।उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड्स की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी व एनएसएस के दल हिस्सा लेंगे । इसके अतिरिक्त वन रक्षक भी मार्च पास्ट का हिस्सा होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को समारोह की गरिमा के अनुरूप प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।बैठक में अतिरिक पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम अरुण शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलदीप धीमान, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, उप निदेशक उद्यान विभाग प्रमोद शाह, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, ज़िला आयुष अधिकारी किरण शर्मा, ज़िला श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा, वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विपिन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!