पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में पाँच दिवसीय ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन एआई एंड एमएल यूजिंग पाइथन’ कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में पाँच दिवसीय ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन एआई एंड एमएल यूजिंग पाइथन’ कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

चुवाडी/भटीयात 19 नवंबर बबलू पठानिया

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में बीते कल सोमवार को पीएम श्री योजना के अंतर्गत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए पाँच दिवसीय इंटरशिप प्रोग्राम ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन ए आई एंड एम एल यूजिंग पाइथन’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार द्वारा किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के इस तकनिकी दौर में में ए आई की महत्ता बढती जा रही है।

हम तकनीक के साथ जुड़कर ही विकसित भारत की संकल्पना कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तकनीकी युग में आ रहे नए-नए बदलावों से विद्यार्थियों को रूबरू कराना है । बच्चों में कौशल विकास हेतु एक नए विषय के रूप में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (ए आई ) को शामिल किया गया है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, चंबा के प्रोग्रामर संजीव कुमार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत कक्षा आठ के बच्चो को आज से पाँच दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी कार्यक्रम के तहत छठवें दिन बच्चों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, चंबा का भ्रमण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!