राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता सुनील कुमार डलहौजी में “चम्बाश्री श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता सुनील कुमार डलहौजी में “चम्बाश्री श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित
डलहौजी /चबा 19 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद डलहौज़ी का 26वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह डलहौजी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया! इस समारोह में एन. एच. पी. सी. के सेवानिवृत निदेशक एस के दोडेजा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि एस डी एम अनिल भारद्वाज जी सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे!कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु 5 विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगट में रसायन विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता श्री सुनील कुमार जी को श्रीमती रक्षा भंडारी स्मारक के अंतर्गत “चम्बा श्री श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार” से अलंकृत किया गया!कार्यक्रम में हिमोतकर्ष द्वारा पूर्व में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे चम्बा के विभिन्न विद्यालयों के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया! इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए! राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता श्री सुनील कुमार जी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार जी और समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।