हिमाचल पेंशनर्स संघ डलहौजी इकाई की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, मदनलाल अरोड़ा ने की अध्यक्षता
डलहौजी / चम्बा 6 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
हिम आंचल पेंशनर्स संघ डलहौजी इकाई की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह बनीखेत में इकाई के अध्यक्ष मदनलाल अरोड़ा के नेतृत्व में हुआ। इस मासिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई । 1 जनवरी 2016 के पश्चात सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के वित्तीय लाभ जल्द से जल्द मौजूदा सरकार भुगतान करें पेंशनर्स की ग्रेच्युटी कंप्यूटेशन लीव एनकैशमेंट इत्यादि का भी जल्द भुगतान किया जाए 75 वर्ष से कम आयु वाले पेंशनर्स को भी 2016 के एरिया के भुगतान पर भी सरकार जरूर विचार करें। अधिकतर पेंशनर्स के मेडिकल बिल जो अभिलंबित है उनका भुगतान सरकार द्वारा आज तक नहीं किया गया है अतः बजट का प्रावधान करके शीघ्र अति शीघ्र उनका भी भुगतान किया जाए अगर सरकार मेडिकल बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है तो पेंशनर्स को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। पेंशनर्स की ने महंगाई भत्ते की 11% की किश्तें जो अभी भी लंबित हैं उनका भी भुगतान का आग्रह किया है महंगाई भत्ते की किस्ते जो सरकार ने रिलीज कर दी है उनका 43 महीने का एरियर अभी तक बकाया है। जिसका भुगतान अभी तक सरकार द्वारा नहीं किया गया है। बता दें कि सर्व सहमति से पेंशनर्स ने इस बैठक के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द सरकार एरिया का भी भुगतान करें ताकि जो पेंशनर्स आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं उन्हें निजात मिले। इस आयोजन में 50 के करीब पेंशनर संघ के सदस्यों ने भाग लिया ।