धीरज नरियाल के हाथ एक बार फिर से जिलाध्यक्ष की कमान, सर्व सहमति से चुने गए जिलाध्यक्ष
चंबा 6 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल रविवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष के चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुए जिसमें एक बार फिर से पूर्व में रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष धीरज नारियल को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी। बता दें कि लगातार दूसरी बार भाजपा के जिला अध्यक्ष के रूप में चुने गए धीरज नरियाल को भाजपा के वरिष्ठ लोगों ने बधाई दी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में डलहौजी विधानसभा के विधायक डीएस ठाकुर, भाजपा सदर चंबा से पूर्व विधायक पवन नय्यर, नगरपालिका चंबा की अध्यक्षा नीलम नय्यर, भटियात विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विक्रम सिंह जरियाल, के इलावा कई और भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
बताते चले कि वर्तमान में धीरज नरियाल जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भाजपा संगठन के लिए ऐसे कार्यों को अंजाम दिया जिसको कि देखते हुए जिला भाजपा संगठन ने पुनः फिर से धीरज नरियाल को एक बार फिर से निर्विरोध चुनते हुए जिला अध्यक्ष की कमान को सौंपा है। हालंकि जिला अध्यक्ष की इस दौड़ में करीब पांच से 6, लोगों के नामों की सूची चली हुई थी पर भाजपा के जिला अध्यक्ष धीरज नरियाल ने अपने कार्यकाल के दौरान संगठन को इतनी मजबूती दिलाई कि आज कांग्रेस के लोग भी उनकी पार्टी के साथ जुड़ना चाहते है।
इस मौके पर भाजपा के सभी लोगों ने धीरज नरियाल को बधाई के साथ फूल मालाएं भी पहनाई। तो वहीं भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्टर जनक राज , चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ हंसराज ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट तथा दूरभाष के माध्यम से चुने गए जिला अध्यक्ष धीरज नारियल को शुभकामनाएं दी।