बीते 11 वर्षों से किराए की इमारत में चल रही अग्निशमन चौकी बनीखेत कई मूलभूत सुविधाओं की कमी
चंबा 23 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
एक दशक से ज्यादा का समय हो जाने के बाद भी अग्निशमन चौकी बनीखेत अपनी सेवाएं देती आ रही है किंतु इतना अधिक समय हो जाने के बावजूद भी चौकी के पास ना तो खुद के आवास हैं और ना कार्यालय किराए की इमारत में चल रही अग्निशमन विभाग की चौकी बनीखेत जिसमें कई मूलभूत सुविधाओं की कमी भी है लेकिन आज तक सरकार से उम्मीद भरी निगाहों से टकटकी बांधे चौकी उम्मीद कर रही है शायद आज उन पर मेहरबान होगी सरकार लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अग्निशमन चौकी किराए की इमारत से चल रही है ।
जहां अग्निशमन की गाड़ियां खड़ी हो रहती हैं वहां भी स्थानीय लोगों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं कई बार तो आपातकालीन स्थिति में भी गाड़ी निकालना के लिए अग्निशमन के कर्मचारियों को कड़ी में मशक्कद करनी पड़ती है। इस बारे में बीडीसी सदस्य कुमारी सालीमा ने पुरजोर आवाज उठाते हुए कहा है कि सरकार को चाहिए कि जल्द ही आवंटित की गई भूमि पर जल्द ही भवन का निर्माण शुरू करवाया जाए ताकि अग्निशमन चौकी के समक्ष आ रही समस्याओं से निजात मिल सके। बीडीसी सदस्य ने यह भी कहा कि अग्निशमन चौकी बनीखेत का इसके आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ा ही महत्व है क्योंकि आगजनी की घटना हो जाने पर या आपातकालीन स्थिति में तुरंत अपनी सेवाएं प्रदान करती आ रही है। तो वहीं स्थानीय ग्रामवासीयों की भी सरकार एवं प्रशासन से यही मांग है कि जल्द से जल्द अग्निशमन विभाग को उनका भवन मुहिया करवाया जाए ताकि जो समस्याएं मौजूदा समय में आ रही हैं वह भविष्य में उन्हें न देखनी पड़े।तो वहीं इस बारे स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह बहुत जल्द सरकार के समक्ष मांग को रखेंगे।