
डमटाल के साथ लगते गांव छन्नी में 50.46 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित सगे भाई – बहन नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 22 सितंबर चम्बा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत थाना डमटाल के पुलिस दल को एएसआई नीरज राणा की अगवाई में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बीते कल गुप्त सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान पर दबिश दी गई जहां दो सगे भाई-बहन को 50.46 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की, दोनों आरोपियों की पहचान गोविंद पुत्र अजय कुमार एवं उसकी बहन रोशनी देवी पत्नी संजीव कुमार के रूप में हुई है दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 एवं 29 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वही दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में भी किया गया। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला नूरपुर अशोक रत्न द्वारा की गई है। जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों भाई बहनों पर पिछले काफी समय से पुलिस के रडार पर थे और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते आ रहे थे किंतु मुस्तैद पुलिस ने आज इन्हें रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की।