29 सितंबर को सिरमौर के कफोटा स्कूल में रोजगार मेले का होगा आयोजन

29 सितंबर को सिरमौर के कफोटा स्कूल में रोजगार मेले का होगा आयोजन

1000 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

चंबा, 25 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया किनिजी क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए श्रम ,रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग के तत्वावधान में 29 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा, ज़िला सिरमौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कालाआम्ब, पांवटा साहिब तथा बद्दी में स्थापित औद्योगिक इकाईयां अपनी रिक्तियों को पूर्ण करने के लिए साक्षात्कार लेगी। रोजगार मेले में 40 के करीब नियोक्ताओं द्वारा लगभग 1000 रिक्तियों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अनुसार रोजगार प्राप्ती का अवसर उपलब्ध होगा। न्यूनतम वेतनमान 11250 रुपए तथा 1000 रुपए औद्योगिक कौशल विकास भत्ते के रूप में मिलेंगे। अधिकतम वेतनमान 80000 रुपए कार्य अनुभव के आधार पर मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए 01702-222274, 8219663445, 7876357930 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!