जनजातीय मंत्री ने की परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता विभिन्न विभागों को जागरूकता शिविर लगाने के दिए निर्देश
चंबा 25 अक्टूबर 2024,
पांगी घाटी के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में राजस्व, बागवानी,लोक शिकायत निवारण एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में 25 अक्टूबर को परियोजना सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पांगी में वित्त वर्ष 2024-25 में आबंटित कुल बजट 45 करोड़ का अवलोकन किया व गत 27 जून को हुई परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने घाटी के लोगों से किलाड़, साच व सेचू में विद्यालयों जिनमे हॉस्टलस की सुविधा उपलब्ध है का प्रयोग करने और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा। जनजातीय विकास मंत्री ने पिछली बैठक जिसमे विभागों जैसे पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क़ृषि और बागवानी विभाग, रूरल डेवलपमेंट विभाग आदि को घाटी में समय समय पर जागरूकता शिविर लगवाने के निर्देश किए थे उसकी जानकारी ली व भविष्य में भी ऐसे जागरूकता शिविर लगवाने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से घाटी में आयोजित शिविरों का प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों व बागवानों तथा पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने में सभी विभाग कड़ी मेहनत करें। जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग से घाटी में सड़को की स्थिति बारे जानकारी ली व चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश किए। उन्होंने धनाला मोजी सड़क मार्ग पर कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने घाटी के सभी गावों जिनकी जन संख्या 100 से अधिक है को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया व लोक निर्माण विभाग को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग को साच पास में भूत ग्राउंड के सौंदर्यीकरण और वेकल्पिक सड़क मार्ग के कार्य को अगले वर्ष तक पूरा करने के निर्देश भी दिए।
जनजातीय विकास मंत्री ने सीमा सड़क संघठन से एसकेटीटी सड़क मार्ग की स्थिति सुधारने व निर्माण कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्दियों के मौसम में घाटी में आगजनी की घटनाओं को रोकथाम की दृष्टिगत जल्द अग्निश्मन कार्यालय स्थापित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि संचार व्यवस्था में सुधार लाने के लिए घाटी में बी.एस.एन.एल के कुल 20 टावर लगवाए जाएंगे जिनमे से 15 नवंबर 2024 तक पांच टावर सुराल भटोरी, लुज, सेरी भटवास, टूंडरु और रेइ सेटेलाइट के माध्यम से संचालित कर दिए जाएंगे व जल्द ही अन्य स्थानों पर भी संचार व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया जाएगा।
जनजातीय विकास मंत्री ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को क्षेत्र में मनरेगा के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए व उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जागरूक होने व अपनी शक्तियों को पहचानने व उनका जनहित में ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत् विभाग को बिजली की समस्या दूर करने के लिए तिन्दी किलाड 11 के.वी बिजली लाइन का कार्य अगले वर्ष अक्टूबर तक पूर्ण करने के लिए जनजाति विकास मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए। इस दौरान स्थानीय क्षेत्र विकास समिति (LADC) कि बैठक भी की गयी इसमें एन.एच.पी.सी द्वारा बनाया जा रहा डुग्गर जल विद्युत् परियोजना द्वारा प्रभावित क्षेत्र के विकास में 1.5 प्रतिशत परियोजना निर्माण में लगी राशि का क्षेत्र के विकास में लगाए जाने बारे चर्चा की गई। वहीं एक अन्य बैठक वन अधिकार अधिनियम कि अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी व लोगों को इस अधिनियम को समझने और इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। राजस्व मंत्री ने मोहाल सभा करवाने के भ निर्देश दिए।
इससे पहले जगत सिंह नेगी ने सुबह बाल बालिका आश्रम किलाड़ और राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पांगी के छात्रावास का दौरा कर व्यवस्थाओं को जाँचा तथा इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए।इस दौरान डॉ जनक राज, उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति व विधायक भरमोर पांगी, शांता कुमार तहसीलदार पांगी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग डी एस पठानिया, अधीक्षण अभियंता विद्युत् विभाग राजीव ठाकुर, डी एफ ओ पांगी डी एस ड़ड़वाल,राम रत्न अधिशाषी अभियंता जल शक्ति, अनिल शर्मा एस जे वी एन एल, राजेश कुमार परियोजना प्रमुख एन.एच.पी.सी, डॉ प्रमोद शाह उप निदेशक बागवानी विभाग, आयुष उपाध्याय क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग,डी एफ ओ वाइल्ड लाइफ के.एस.जमवाल, बलवंत शर्मा बी एस एन एल, खंड चिकत्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर, परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य व अन्य विभागीय अध्यक्ष उपस्थित रहे।