एन0डी0आर0एफ0, नार्थ जोन के अन्तर वाहिनी वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

एन0डी0आर0एफ0, नार्थ जोन के अन्तर वाहिनी वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

कांगड़ा 25 अक्टूबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ब्यूरो

एन0डी0आर0एफ0, नार्थ जोन के अन्तर वाहिनी वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता-2024 समापन समारोह 14वीं वाहिनी, रा0आ0मो0 बल जसूर नूरपुर कैंप के प्रांगण में किया गया। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि अशोक रतन (भारतीय पुलिस सेवा) पुलिस अधीक्षक नूरपुर, गेस्ट ऑफ ऑनर, गुरसीमर सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) उप मंडल अधिकारी नूरपुर, बलजिंदर सिंह, कमांडेंट, 14वीं वाहिनी, रा0आ0मो0 बल, रजनीश शर्मा, द्वितीय कमान, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने आए एन0डी0आर0एफ0, नार्थ जोन के अधीन 07वीं, 13वीं, 14वीं एवं 15वीं वाहिनियों के प्रतिभागी, मौजूद रहे।

एन0डी0आर0एफ0, मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष हर जोन के अन्तर वाहिनी स्पोर्टस कम्पटीशन आयोजित किये जाते हैं। इसके उपरांत प्रत्येक जोन से विजेता टीम इन्टर जोन कम्पटीशन के लिए चयनित की जाती है। इन कम्पटीशन का मुख्य उदेश्य रेस्क्युअर्स को आपदा सेवा के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है। इसी के अन्तर्गत दिनांक 21 अक्टूबर से बीते कल 24 अक्टूबर तक 14वीं वाहिनी, रा0आ0मो0 बल द्वारा एन0डी0आर0एफ0, नार्थ जोन की वाहिनियों के लिए अन्तर वाहिनी वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वी वाहिनी, रा0आ0मो0 बल द्वारा संबोधित किया गया।बैडमिंटन प्रतियोगिता के बेस्‍ट प्‍लेयर सिपाही शनि कुमार तथा वॉलिबाल प्रतियोगिता के बेस्‍ट प्‍लेयर सिपाही गुरपाल सिह को चुना गया।दोनों प्रतियोगिता में 14वीं वाहिनी, रा0आ0मो0 बल विजेता टीम रही। मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। अंत में मुख्‍य अतिथि महोदय अशोक रतन (भारतीय पुलिस सेवा) पुलिस अधीक्षक नूरपुर एवं देहरा, जिला कांगडा, हि0प्र0 द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!