हिमआंचल पेंशनर्स संघ डलहौजी इकाई की मासिक बैठक का हुआ आयोजन प्रधान मदनलाल अरोड़ा ने की अध्यक्षता

हिमआंचल पेंशनर्स संघ डलहौजी इकाई की मासिक बैठक का हुआ आयोजन प्रधान मदनलाल अरोड़ा ने की अध्यक्षता

डलहौजी/चम्बा 5 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिमाचल पेंशनर्स संघ डलहौजी इकाई की मासिक बैठक का आयोजन बीते कल विश्रामगृह बनीखेत में इकाई के प्रधान मदन लाल अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सेवानिवृत कर्मचारियों के जलन मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। आए हुए कर्मचारियों ने अपनी लीव कम्युटेशन डीए का एरियर वह अन्य समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की सदस्यों ने दिए की बकाया कुल 11% की दो किस्तों काशिगृहती सिद्ध भुगतान किया जाए अतः सरकार ने पूर्व डीए की किश्तें जारी की गई उनके एरिया का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है उसका भी भुगतान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। इस बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों ने 2016 से 2021 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के लीवअनकैशमैंट ग्रेच्युटी तथा अन्य लाभ कर्मचारियों को नहीं मिले हैं तथा सरकार से उन्होंने मांग की है कि वह भी जल्द से जल्द उन्हें लाभ दिए जाएं। उन्होंने मेडिकल बिलों को लेकर भी सरकार को याद दिलाया कि वह भी पेंडिंग पड़े हुए हैं जिनका भुगतान नहीं किया गया है उन्हें भी जल्द से जल्द सरकार भुगतान करें यदि सरकार इस समय मेडिकल बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है तो सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा प्रदान करें। साथ ही समस्त कर्मचारियों ने पेंशन को पहली तारीख को ही भुगतान हेतु मांग रखी है।

इसके इलावा हिम आंचल पेंशनर्स संघ के समस्त सदस्य एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिक होने के नाते उन्होंने इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन से भी मांग की है कि वह एनएचपीसी चौक पद्दर बाजार से मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरों का प्रबंध करें ताकि वाहन चलाने वालों तथा सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखी जा सके। उन्होंने आसमां छुते सब्जियों के भावों को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है की सब्जी वालों को भी प्रशासन उचित दिशा निर्देश जारी करें ताकि वह सब्जी के भावों की सूची भी सूचनापट्ट पर प्रदर्शित करें ताकि मनमाने भाव लगाने वाले सब्जी बेचने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!