डॉ सतीश तथा डॉ रमन कुमार बतौर चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में देंगे अपनी सेवाएं
डलहौजी / चंबा 5 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में कार्यरत मात्र दो डॉक्टर ही पिछले काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे थे जिनकी सेवाओं की सेवा अवधि पूरी होते ही सरकार ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तबादला कर दिया है जिसको लेकर बाथरी तथा इसके आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गरम है। बता दें कि डॉक्टर एवं महिला डॉक्टर के सहारे चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी जब से बना है तब से लेकर आज तक किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चाओं में ही रहा है किंतु दोनों डॉक्टरों की एक साथ तबादले से हर कोई हैरान है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर विपिन से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से सामुदायिक केंद्र बाथरी में दो डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है । डॉक्टर सतीश जो सिविल हॉस्पिटल नूरपुर तथा रमन कुमार सिविल हॉस्पिटल शाहपुर से जल्द ही अपनी सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में देंगे।