पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन
डलहौजी/ चम्बा 6 दिसंबर मुकेश कुमार(गोल्डी)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में आज बच्चों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया इस जांच शिविर डालकर नेतृत्व डॉक्टर शिखा शर्मा ने किया। इस आयोजन में दीपमाला ,मोनिका , रेखा ठाकुर तथा मंजुला ने विशेष तौर पर अपनी सेवाएं दी। बता दे कि इस जांच शिविर में बाल वाटिका तथा कक्षा तीन से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस जांच शिविर में से भी बच्चों की गहनता से स्वास्थ्य जांच की गई।
जिसमें आंख कान नाक दांत और व्यक्तिगत साफ सफाई की और विशेष ध्यान दिया गया बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श भी प्रदान किया गया। इस आयोजन को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्य कर्मजीत कौर ने आए हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत किया तथा बच्चों को पहला सुख निरोगी काया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पढ़ाई के साथ-साथ अपने शरीर का भी ध्यान रखने हेतु प्रोत्साहित किया उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम स्वस्थ होंगे तो हम शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अच्छा कार्य कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य कमरजीत कौर ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग और व्यायाम करने पर भी जोर दिया उन्होंने कहा कि बच्चे इस योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि शरीर तथा मस्तिष्क का संपूर्ण विकास तभी होता है जब आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं अच्छा स्वास्थ्य ही आपके अच्छे शारीरिक विकास की निशानी है।