चंबा पुलिस को बड़ी सफलता 1 किलो 16 ग्राम चरस सहित 31 वर्षीय युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

चंबा पुलिस को बड़ी सफलता 1 किलो 16 ग्राम चरस सहित 31 वर्षीय युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

चंबा 23 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत चंबा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चंबा पठानकोट मुख्य मार्ग एनएच 154 ए पर स्थित परेल नजदीक शिव मंदिर के पास नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान आज करीब सुबह 6 बजे एक मोटरसाइकिल पीबी 06 बीएच 9146 सवार को तलाशी के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल सवार पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गया और पुलिस दल को अपनी बातों में उलझाने की कोशिश करने लगा किंतु मुस्तैद पुलिस के आगे उसकी एक न चली और पुलिस दल जबरन सख्ती बरती तथा तलाशी को अंजाम दिया तो उसके कब्जे से कुल 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी की पहचान 31 वर्षीय आलमगीर पुत्र शैमोन निवासी गांव जूरी डाकघर चरडा़ तहसील तीसा (चुराह) जिला चंबा के रूप में हुई है। यह सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है तो वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा तथा इस आरोपी से पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि आखीरकार नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ठिकाने लगाई जानी थी और इस मामले में कौन-कौन से लोग लिप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!