केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण :- अजय अटवाल उपाध्यक्ष अंबेडकर विंग आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश
डलहौजी / चंबा 22 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आंबेडकर पर बयान देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुरी तरह से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। विपक्ष ने उन पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है और इस्तीफे की मांग की है।शाह ने संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए राज्यसभा में बाबा साहब पर जो बयान दिया था । उस पर आम आदमी पार्टी के अंबेडकर बिंग के प्रदेशाउपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश अजय अटवाल ने भी इस वाक्य को बड़ा ही भद्दा व शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर के नेता को महानायक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के दिए ऐसे शब्द कहना वह भारतीय जनता पार्टी की ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है। इसके लिए तमाम आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश इस बात का पूर्ण रूप से विरोध एवं रोष प्रकट करती है।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अमित शाह बोलते दिख रहे हैं, “अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता.” अजय अटवाल ने भाजपा वरिष्ठ नेता अमित शाह के ऐसे बयान पर निशान साधते हुए कहा की देश का तमाम अनुसूचित जाति एवं जनजाति का समाज आंबेडकर साहेब को भगवान की तरह ही पुजता है क्योंकि उनकी बदौलत आज समाज का पीछे रहने वाला एक वर्ग जो आज पढ़ लिखकर समाज में सिर उठाकर जीने के लायक बना । भीमराव अंबेडकर हम सभी अनुसूचित जाति- जनजाति के लोगों के लिए भगवान थे, हैं और हमेशा रहेंगे। उन्ही के आशीर्वाद से आज देश का एक वर्ग ऐसा है जो आज अपने हक और अपने आत्म सम्मान से सिर उठाकर आजाद भारत में अपना निर्वहन कर रहा है। किंतु छोटी मानसिकता के लोग चाहे जितने भी बड़े पद पर आसीन क्यों ना हो जाए किंतु उनकी सोच छोटी सामने आ ही जाती है हमारे समाज को लेकर छोटी सोच रखने वालों को कभी भी हमारा तमाम समाज कतई माफ नहीं करेगा और ऐसे लोगों को जल्द चुनावों में मुहंतौड़ जवाब भी दिया जाएगा। क्योंकि ऐसे लोगों का सत्ता पर आसीन होना कहीं ना कहीं देश के भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है।