विधायक डीएस ठाकुर की अध्यक्षता में देवीदेहरा में मनाया गया वीर बाल दिवस
डलहौजी/चंबा 26 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के दो लाडले छोटे साहिबजादों, जो वर्षीय जोरावर सिंह और 6 वर्षीय फतेह सिंह को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इन दो नन्हे साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। इन्हीं दो शूरवीरो सम्मान और याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज गुरुद्वारा देवी देहरा में विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने अपने कार्यकर्ता समर्थकों एवं स्थानीय लोगों के साथ वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस आयोजन में जहां गुरु द्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों द्वारा आए हुए लोगों के बीच गुरु गोविंद सिंह तथा उनके चार साहेबजादों की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा बालवीर जोरावर सिंह फतेह सिंह तथा उनकी दादी के साथ मुगलों के किले में बिताई ठंडी रातों तथा तीनों को काफिर शासन द्वारा भूख प्यास तथा अन्य प्रताड़नाओं के बावजूद भी अपने धर्म पर पक्के सिख बाल वीरों के मन सिक्ख धर्म (खालसा) के प्यार को कम नहीं कर पाए तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने धर्म के प्रति खुशी-खुशी जिंदा दीवारों में खुद को चिनवा कर अपनी शूरवीरता का अमिट प्रदर्शन किया। जो हमेशा हर दिल में अपनी जगह बनाए हुए है।
इस आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधन के आए विधायक डीएस ठाकुर कार्यकर्ता समर्थकों को सरोपा भी भेंंट कर सम्मानित भी किया गया आए हुए समस्त लोगों के लिए कड़ाह प्रसाद, तथा जलपान का की प्रबंध किया गया था। इस आयोजन में विधायक विधायक ठाकुर, जिला परिषद पवन टंडन, युवा कार्यकर्ता पंकज के इलावा गणमान्य कार्यकर्ता समर्थक तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।