
अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरा होने पर भलेई तथा देवी देहरा में भंडारो का हुआ आयोजन
डलहौजी/चंबा 22 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
भारत की अद्भुत श्रद्धा अटूट विश्वास एवं अतुल्य निष्ठा त्याग तपस्या और असंख्य राम भक्तों की आस्था का प्रतीक अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर बीते कल बुधवार को विश्व प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर, मां जालपा मंदिर देवी देहरा में राम भक्तों ने भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। बता दें इस आयोजन को लेकर विधानसभा डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने जानकारी देते हो बताया कि आज का दिन हमें गौरवशाली अतीत का सम्मान करवाता है और हमारी धार्मिक आस्था को पूर्ण प्रतिष्ठित करने का अवसर भी प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवनकाल में कई कष्ट सहते हुए भी मर्यादित जीवन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने विपरीत परिस्थियों में भी अपने आदर्शों को नहीं त्यागा और मर्यादा में रहते हुए जीवन व्यतीत किया। इसलिए उन्हें उत्तम पुरुष का स्थान दिया गया है। समस्त जिला वासियों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
