
जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों से 36 पूर्व सैनिक शिमला में आयोजित होने जा वह गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल
चंबा 22 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
12,सालों के उपरांत प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से उन भूतपूर्व सैनिकों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी शिमला परेड में आने का मौका दिया है जिसको लेकर यह सभी सैनिक बहुत खुश है।आधे से ज्यादा अपनी जिंदगी को देश के नाम करने वाले इन भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि हम लोगों के दिलों में अभी भी अपने देश के प्रति कुछ करगुजरने का जनून है,और अगर हम लोगों को फिर से अपने भारत माता की सेवा करने का मौका मिला तो हम निसंकोच जहां जाने का आदेश मिलेगा चले जाएंगे। आपको बता दे कि राजधानी शिमला में होने वाली 26,जनवरी गणतंत्र दिवस की इस परेड में जिला चंबा और ककीरा से 36, भूतपूर्व सैनिक इस परेड में शामिल हो रहे है,जिसके कमांडेंट होनरी कैप्टन पूर्ण सिंह थापा की अगुवाई में आज सुबह रवाना हुए।जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष होनरी कैप्टन तिलक राज दीवान ने बताया कि जिला चंबा को यह मौका 12 साल के बाद भूतपूर्व सैनिकों को 26 जनवरी में परेड करने के लिए मिला है। इस मौका को वो अपने हाथो से नहीं जाने देंगे। इन लोगों ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला चंबा सैनिक बोर्ड की डिप्टी डायरेक्टर कैप्टन अनुपम पाराशर ने भूतपूर्व सैनिकों के आने-जाने का सुचारू रूप से प्रबंध किया गया है। इन सभी लोगों का आने-जाने का खर्चा हिमाचल सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिस के वह सरकार का धन्यवाद भी किया हैं।