
फरार चल रहे मनसा के अपराधी को डलहौजी पुलिस ने काबू कर किया पंजाब पुलिस के हवाले
डलहौजी/ चंबा 8 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
फरार चल रहा मानसा का अपराधी अमृतपाल को डलहौजी के साथ लगते लाहड़ के जंगलों से स्थानीय पुलिस द्वारा ढूंढ निकाला गया और कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है बता दें कि डलहौजी पुलिस ने अन्य तीन को पहले ही पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें कि यह चारों अपराधी पंजाब मानसा में एक बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने के उपरांत वहां से फरार होकर डलहौजी आ गए थे।