
पंजाब मानसा में वारदात को अंजाम देने के उपरांत अपराधी डलहौजी में धरे एक फरार
डलहौजी चंबा 8 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
पंजाब से एक अपराधी घटना को अंजाम देने के उपरांत चार दोस्त डलहौजी में अपने आप को छुपाए हुए थे किंतु पुलिस ने चारों अपराधियों में से तीन को धर-दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। किंतु एक कुख्यात अपराधी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तस्वीर स्थानीय पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट तथा विभिन्न स्थानीय ग्रुप में शेयर कर दी है। बता दें कि यह सारी घटना पंजाब मानसा शहर से है जहां इन अपराधियों पर अंडर सेक्शन 109 308 ( 5)125,3(5) बीएनएस 25-54-59 आर्म एक्ट के तहत पुलिस थाना मानसा में मामला दर्ज है यह चारों अपराधी वारदात को अंजाम देने के उपरांत पुलिस को चकमा देते हुए हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में छुपे किंतु पुलिस ने इनके मोबाइल्स नंबर को ट्रेस करते हुए लोकेशन के आधार पर डलहौजी पुलिस से संपर्क साधा और स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार में से तीन अपराधियों को धरदबोचा और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। किंतु एक अपराधी बड़े ही शातिराना तरीके से पुलिस को गच्चा देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ कोई भी सूचना हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी एवं थाना में संपर्क करें।