
पीएम श्री केवी बकलोह की छात्रा आवृत्ति का इंस्पायर मानक परियोजना में चयन, अभिभावक गदगद
नवाचार में बढ़ाया कदम, वैज्ञानिक सोच को मिली पहचान
भटीयात/चुवाडी़ 10 मार्च बबलू पठानिया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह की कक्षा 10वीं की छात्रा आवृत्ति ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता से विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी अनूठी परियोजना का चयन भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित। इंस्पायर मानक परियोजना योजना के अंतर्गत हुआ है। इस योजना का उद्देश्य देशभर के होनहार विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस उपलब्धि के लिए आवृत्ति को दस हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने प्रोजेक्ट के विकास को आगे बढ़ा सकेंगी। उनके इस सफर में पीजीटी बायोलॉजी, डॉ. अंकुश शर्मा का विशेष मार्गदर्शन और सहयोग रहा, जिन्होंने उन्हें सही दिशा में प्रेरित किया।विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने आवृत्ति की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आवृत्ति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य छात्रों को भी नवाचार और विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया।यह उपलब्धि छात्रों को अनुसंधान और वैज्ञानिक सोच की ओर प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगी।