
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तगड़े झटके, लोग घबराकर घरों से निकले,कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों में 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए
चंबा 14 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
होली के दिन हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटकों से धरती डोल उठी। शुक्रवार तड़के कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों में 5.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र लद्दाख में था, और इसके प्रभाव से पाकिस्तान तक झटके महसूस किए गए।भूकंप सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर आया, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। झटके इतने तेज थे कि कई लोग जाग गए और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों से बाहर निकल पड़े। हालांकि, अब तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।लाहौल-स्पीति के निवासी और पूर्व अधिकारी मंगल चंद मनेपा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि घाटी में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। वहीं, एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह नींद से जाग गया।गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भूकंप की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। इससे पहले, 23 फरवरी को मंडी जिले के सुंदरनगर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। प्रदेश में चंबा जिला भूकंप की दृष्टि से सबसे अधिक संवेदनशील है, जबकि शिमला और मंडी जिले जोन-4 और जोन-5 में आते हैं।भूकंप के लगातार झटकों को देखते हुए विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।