राजकीय महाविद्यालय बनीखेत में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, प्राचार्य, आचार्य, शोधार्थी और विद्यार्थी करेंगे शिरकत

डलहौजी / चम्बा 13 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
भारतीय आर्थिक संघ और राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 17 और 18 मार्च को किया जाएगा। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “आर्थिक विकास, सतत विकास और जनजातीय सशक्तिकरण: वैश्वीकृत युग में चुनौतियां और अवसर” रहेगा, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्राचार्य, आचार्य, शोधार्थी और विद्यार्थी भाग लेंगे।सम्मेलन का शुभारंभ 17 मार्च को सुबह 11 बजे जिला उपायुक्त मुकेश रेपश्वाल द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में विशेषज्ञ आर्थिक विकास और सतत विकास से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। दोपहर 2:30 बजे विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श और तर्क-वितर्क सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें वैश्विकरण के दौर में आर्थिक और सामाजिक विकास को लेकर गहन चर्चा होगी।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थी चंबा (हिमाचल) की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अपने पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इस प्रस्तुति का उद्देश्य हिमाचली संस्कृति और लोककला को बढ़ावा देना है।18 मार्च को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्राचार्य, आचार्य, शोधार्थी, विशेषज्ञ और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के प्राचार्य ने बताया कि यह सम्मेलन सतत विकास और जनजातीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिसमें अकादमिक और शोध जगत से जुड़े विशेषज्ञ अपनी बहुमूल्य राय प्रस्तुत करेंगे।