पुलिस थाना डलहौजी में जगवीर सिंह ने बतौर थाना प्रभारी अपना कार्यभार संभाला

चम्बा 9 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

पुलिस थाना डलहौजी के नए थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। जगवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी साथ ही नशा तस्करों, कानून की उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे पुलिस का परस्पर सहयोग बनाएं पुलिस 24 घंटे सातों दिन आपकी सेवा में तत्पर है और बिना लोकल जनता के नशा तस्करों एवं कानून की अवहेलना करने वालों को पर अंकुश लगाना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है काबिले गौर है कि जगबीर सिंह मूल रूप से जिला काँगड़ा के देहरा क्षेत्र से सबंध रखते हैं,पुलिस विभाग में रहकर ऊना, काजा, केलांग ,हमीरपुर और शिमला आदि में सेवाएं दे चुके हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में रहकर जनता की सेवा करना गर्व और सौभाग्य की बात है और इसी मकसद को लेकर मैंने पुलिस विभाग ज्वाइंन किया था। उन्होंने यह भी कहा कि डलहौजी पर्यटन की दृष्टि से विश्व विख्यात है, जिसकी गरिमा को बनाए रखने हेतु यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!