डिजिटल एक्सीलेंस इन रूलर सेक्टर’ में ज़िला चंबा को मिला ‘गोल्डन अवॉर्ड’

चंबा, 8 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)

ज़िला की प्रसिद्ध पारम्परिक शिल्प कलाकृतियों और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म पर सफलता को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन को गत दिनों राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिजिटल कांक्लेव में ‘गोल्डन अवॉर्ड’ से सम्मानितकिया गया है। ‘डिजिटल एक्सीलेंस इन रूलर सेक्टर’ में ज़िला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों , आर्ट एवं क्राफ्ट सोसायटियों द्वारा तैयार किए जाने वाले पारम्परिक शिल्प कलाकृतियों और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म के प्रभावी उपयोग को शामिल किया गया है । उपायुक्त, अपूर्व देवगन बताते हैं कि ज़िला की उत्कृष्ट कला एवं संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं । विलुप्त हो रहे पारम्परिक शिल्प कलाकृतियों एवं उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों के पूर्व स्वरूप को वापस लाने के प्रयास सार्थक हो रहे हैं। साथ में ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है । इससे ज़िला में मौजूद विभिन्न तरह के हस्तशिल्प से जुड़े शिल्पकारों के हुनर को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पहचान के साथ-साथ आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है । यहां खास बात यह है कि ज़िला की प्रसिद्ध पारम्परिक शिल्प कलाकृतियों में चंबा रुमाल, चंबा थाल मिनिएचर पेंटिंग, धातुकला, काष्ठ कला , प्रस्तर कला, चंबा चप्पल और उत्कृष्ट जैविक कृषि उत्पादों में चंबा चुख, जरीश, राजमा, सफेद मक्की अति प्रसिद्ध है। ज़िला प्रशासन ने पहल करते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध करवाई है। ज़िला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों , आर्ट एवं क्राफ्ट सोसायटियों को चंबा प्रोडक्ट डॉट कॉम के नाम से ई-कमर्स प्लेटफार्म का हिस्सा बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!