चंबा 14 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
“मेरी माटी मेरा देश “कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिवस ग्राम पंचायत बनीखेत, यूथ क्लब बनीखेत, भारतीय सेना वायु सेना द्वारा आपसी सहयोग से बनीखेत के साथ लगते जंगल में पेड़ वहीन खाली पड़ी जगहों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए इस आयोजन में बनीखेत के उप प्रधान विश्वजीत सिंह (कालू) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस हिसाब से प्रकृति में अचानक इतना बदलाव देखने को मिला है इसका कहीं ना कहीं बहुतायत में पेड़ों का कटना है।
इस कमी को ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करके ही पूरा किया जा सकता है इसी उद्देश्य से आज “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काबिले गौर है कि” मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का शुभारंभ 9 अगस्त 2023 से हुआ था जो की 15 अगस्त 2023 तक पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है यह सभी गतिविधियां पंचायत स्तर पर ही चलाई जा रही है। इस आयोजन में ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा उपप्रधान विश्वजीत सिंह कालू के इलावा यूथ क्लब बनीखेत के सदस्य भारतीय सेना के जवान एवं भारतीय वायु सेना के जवान शामिल रहे।