चंबा 12 अगस्त मुकेश कुमार गोल्डी
प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था,सिवाना आईएएस अकादमी एवं पुलिस चौकी सुल्तानपुर द्वारा बीते कल चुनाव में हुए भीषण सड़क हादसे में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा भगवान से दिवंगत आत्माओं को शांति और अशोक ग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करने की कामना के साथ इस घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य होने की कामना की इस आयोजन में संस्था के दीपक भाटिया हरीश ठाकुर बनी ठाकुर मीनू शर्मा निशिता निहारिका तथा अपनी पाठशाला के नौनिहाल शामिल रहे साथ पुलिस चौकी सुल्तानपुर के मुख्य आरक्षी नीरज शर्मा मुख्य आरक्षी चमन शर्मा आरक्षी मनोज कुमार एवं अंकुश शामिल रहे।