एएनटीएफ कांगड़ा को बड़ी सफलता,30.05 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित दो युवक रंगे हाथों गिरफ्तार

कांगड़ा 20 अगस्त चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत आज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा द्वारा प्रभारी करतार सिंह की अगुवाई में एचएससी रॉकी कुमार,एचएचसी मोहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल, एचएचसी संजय कुमार एवं आरक्षी रामचंद पुरे दल को उसे समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर हिमाचल के सीमावर्ती दुर्गा माता मंदिर हिलटोप में शाम के करीब साढ़े 4 बजे मंदिर परिसर में शंखड़ी एक सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट डिजायर नंबर पीबी 06एस 4157 खड़ी जिसमें दो युवक सवार किसी का इंतजार कर रहे थे। अचानक पुलिस दल को देखकर घबरा गए और पुलिस को ऐसा दर्शाने लगे की वह किसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनकी घबराहट एवं सूचना के मध्य नजर जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 30.05 ग्राम चिंता हीरोइन बरामद किया गया। दोनों आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी बिजली घर बटाला रोड मुस्तफाबाद गली नंबर 4 इंदिरा कॉलोनी अमृतसर पंजाब तो वही दूसरा आरोपी जिसकी पहचान 50 वर्षीय बलविंदर सिंह उर्फ काली पुत्र तरसेम सिंह निवासी हाउस नंबर एम2/731 लाल क्वार्टर शाकातरी हरिजन कॉलोनी अमृतसर के रूप में हुई है दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21-25-61एवं 85 की तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तो वहीं दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की पुष्टि एएसपी नारकोटिक्स कांगड़ा “राजेंद्र जसवाल” द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!