पांगी उपमंडल के विकासात्मक कार्यों को तीव्र गति प्रदान करें अधिकारी और गुणवत्ता को लेकर रखें विशेष प्राथमिकता- अपूर्व देवगन

चम्बा (पांगी), 20 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)

जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में रविवार को किलाड़ मुख्यालय में पुस्तकालय भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक और घाटी में चल रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा पांगी उप मंडल में करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों में तीव्र प्रगति प्रदान करने के लिए निर्देश देते हुए इस बात पर बल दिया कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर अधिकारी विशेष प्राथमिकता रखें ।

बैठक में उपायुक्त ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को घाटी में वातावरण के अनुकूल नकदी फसलों को बढ़ावा देने व नवीनतम तकनीक से बागवानों और किसानों को शिविरों के माध्यम से जागरूक करने को भी कहा । उन्होंने घाटी में केसर और हींग की खेती को भी लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग की योजनाओं से संबंधित विस्तृत समीक्षा करते हुए क्रियान्वित कार्यों को कम समय अवधि चलते तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया ।उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मिंधल माता मंदिर परिसर में लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस से पूर्व उपायुक्त ने ग्राम पंचायत हुडान के लोगों की समस्याएं भी सुनी।समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने को भी कहा ।इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत विभाग के साच पावर हाउस का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया । उन्होंने सेवा संस्था फिंडरू से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से भेंट कर उनके द्वारा द्वारा तैयार किये जा रहे स्थानीय उत्पादों की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!