रमणीय संस्था डलहौजी ने पौधारोपण कार्यक्रम का किया समापन , अब तक 6 वर्षों में रोपे 5500 पौधे

चंबा 4 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

रमणीय डलहौजी के द्वारा अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम का डलहौजी हिल टॉप स्कूल में पेड़ लगाकर समापन किया गया यह कार्यक्रम 23 जुलाई 3 अगस्त तक चला अब तक रमणीय डलहौजी संस्था द्वारा 6 वर्षों में 5500 पौधों का रोपण किया गया है इस कार्यक्रम में आशा कुमारी वह कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी अशोक कुमार वशिष्ठ अतिथि के रूप में रेणु चड्ढा ने डलहौजी हिलटॉप स्कूल के प्रांगण में पेड़ लगाकर इसका समापन किया रमणीय संस्था की तरफ से आशा कुमारी एवं रेणु चड्ढा को डलहौजी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वह कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ नेवल क्रिस्टिन को ऑफिसर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस मौके पर डलहौजी हिलटॉप के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर नाटी प्रस्तुत की गई इस नॉटी का मुख्य तिथि व अन्य लोगों ने आनंद लिया अपने धन्यवाद भाषण में रमणीय संस्था की मुख्य चीफ पैटर्न पूनम धवन ने वृक्षों और वातावरण की संभाल के बारे में बताया कार्यक्रम के अंत में रमणीय संस्था की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने मुख्य अतिथि और आए मेहमानों का धन्यवाद किया इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन तहसीलदार रमेश चौहान थाना प्रभारी जगबीर सिंह सीएमओ विपिन ठाकुर पूनम ठाकुर पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!