चंबा, 11 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि करेरी से लमड़ल रास्ते में फंसे 6 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।उपायुक्त ने बताया कि पिछले कल दूरभाष के माध्यम से करेरी से लमड़ल के पैदल के रास्ते में दरकुंड के पास 6 यात्री फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई । सूचना मिलते ही पटवार वृत गुवाड़ के पटवारी रणजीत सिंह, उप प्रधान ग्राम पंचायत ब्रैही चैन लाल, राजस्व विभाग ने के चौकीदार प्यार सिंह और स्थानीय युवाओं की टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया।टीम द्वारा यात्रियों को आज रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया दिया गया । अब यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए हैं।