10 सितंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस थाना नूरपुर को दूरभाष के माध्यम से एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की वाडी खड्ड के पास स्थित निजी होटल ग्रैंड एपिक में गुपचुप तरीके से वेश्यावृत्ति को अंजाम दिया जा रहा है ।इसी के आधार पर पुलिस थाना नूरपुर के दल ने होटल में दबिश देकर राजीव पठानिया निवासी नूरपुर व होटल के मैनेजर सूर्यकांत निवासी वासा-बाजीरा के कब्जे से वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को छुड़ाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 की तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा द्वारा दी गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस नशा कारोबारी पर तो अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं साथ ही ऐसे भी लोगों पर उनकी पुरी नज़र है जो कानून को अपने हाथों में लेकर गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं ,उनके खिलाफ हमेशा पुलिस सख्त रवैया ही अख्तियार करेगी। और उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बक्शेगी।