तीसा 16 सितंबर दिलीप सिंह ठाकुर
बीते कल पशुपालन विभाग चांजु को एक सूचना प्राप्त हुई की पखारा धार पर कुछ भेड़ पालकों की बकरियां किसी अज्ञात बीमारी का शिकार हो गई है और जो घास खाना तक बंद कर चुकी है जिसके कारण भेड़ पालकों को अपनी भीड़ बकरियों को लेकर चिंता सताने लगी थी।
जिसे उन्होंने तुरंत पशुपालन विभाग चांजु से संपर्क किया और पशुपालन विभाग चांजु के डॉक्टर अपनी पूरी टीम को लेकर 12 किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़कर धार पर पहुंचे और समस्त भीड़ बकरियों का टीकाकरण किया। और भेड़पालकों को उचित दवाइयां भी मुहिया की ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर भीड़ बकरियों को यह दवाइयां दी जा सके। समस्त भेड़पालकों ने आए हुए डॉक्टर एवं समस्त पशुपालन विभाग का तहे दिल से धन्यवाद किया की उनके एक बार फोन करने पर पूरा दल 12 किलोमीटर पैदल चलकर धार तक पहुंचा और हमारी बीमार भेड़ बकरियों का टीकाकरण किया तथा दवाइयां भी प्रदान की।