ऊना 16 सितंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत बीते कल एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा के दल ने प्रभारी करतार सिंह की अगुवाई में एचसी पुनीत, एच सी रॉकी कुमार, एचएचसी मोहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल एलएचएचसी अरुणा कुमारी हच संजय कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार को शाम के करीब साढ़े आठ बजे खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की गगरेट के शिव मंदिर के पास दो नशा तस्कर कुछ नशीली दवाओं को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर एएसपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेंद्र कुमार की अगुवाई में एएनटीएफ कांगड़ा के दल ने आर्मी ग्राउंड के नजदीक जाल बिछाया और जब दोनों नशा तस्कर पिकअप वाहन नंबर एचपी 36बी -8124 लेकर वहां से गुजरे तो पुलिस उन्हें तलाशी हेतु रोका दोनों युवक बुरी तरह से घबरा गए और पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे किंतु मुस्तैद पुलिस के आगे दोनों युवकों की एक न चली और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में से 28560 प्रोक्सीवेल स्पास ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए। दोनों आरोपियों की पहचान 48 वर्षीय मानसिंह पुत्र मुन्नाराम गांव व डाकघर गगरेट तहसील घनौरी जिला ऊना एवं ₹47 वर्षीय माहाशुराम पुत्र नाथूराम गांव व डाकघर बरांडा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना का गगरेट में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 22- 25 -29 -61 एवं 85 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू करती है। इस सारे मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी एएनडीएफ कांगड़ा राजेंद्र कुमार द्वारा की गई है।