एनएच 154 ए बनीखेत में खराब ट्रक से यातायात हो रहा बाधित, जाम की स्थिति हो रही उत्पन्न

एनएच 154 ए बनीखेत में खराब ट्रक से यातायात हो रहा बाधित जाम की स्थिति हो रही उत्पन्न

चंबा 23 सितंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

एनएच 154 ए पर स्थित बनीखेत भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक सामान से भरा एलपी ट्रक बीते चार दिनों से खराब खड़ा है जिससे आने-जाने वाले यातायात बाधित होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इस बारे में जब ट्रक के चालक से बात की गई तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि बीते तीन हुए हैं समाज से भरा ट्रक रात्रि के समय बनीखेत से चंबा की और जा रहा था कि अचानक बनीखेत पहुंचने पर ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे ट्रक एक ही जगह पर जाम हो गया।

उस रात परिचालक की मदद से मैंने ट्रक को ठीक करने की कोशिश की किंतु कोशिश नाकाम रही इसके बाद मेरे द्वारा मालिकों की मदद से ट्रक मैकेनिक को से संपर्क साधा गया तथा उनके द्वारा अभी तक युद्ध स्तर पर काम जारी है। तो वहीं स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक के खराब हो जाने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है क्योंकि मणिमहेश यात्रा चरम पर है और दो पहिया वाहन और छोटे-बड़े बहनों को सुचारू रूप से आने-जाने में बाधा उत्पन्न हो रही है जिससे कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। तो वही पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में तकनीकी खराबी आई है और उसे ठीक भी किया जा रहा है जिससे जनता के सहयोग की जरूरत है तथा प्रशासन द्वारा एक जवान को तैनात कर दिया गया है ताकि यातायात अवरुद्ध न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!