चम्बा के सलूणी में तीन कच्चे मकान एवं गोशालाएं जलकर राख, एक व्यक्ति झुलसा, लाखों के नुकसान का अनुमान
चंबा 23 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा जिले की ग्राम पंचायत भादंल के गांव खनेई में शनिवार सुबह आग लगने से तीन कच्चे मकान व तीन गोशालाएं जलकर राख होने का मामला प्रकाश में आया है इस हादसे में एक व्यक्ति भी आगजनी का शिकार हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार खनेई गांव के उत्तम सिंह पुत्र तेजू, राजिंद्र सिंह पुत्र तेजू व कुलदीप सिंह पुत्र राम कृष्ण के तीन कच्चे मकानो के इलावा तीन गोशालाओं में अचानक आग लग गई ।
जिस आदमी इतना प्रचंड रूप ले लिया कि देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक मकान को अपना ग्रास बना लिया। किंतु गनीमत यह रही की मकान में रह रहे लोग एवं पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, सारा सामान व चारा आग की भेंट चढ़ गया। वहीं, गोशाला से पशुओं को बाहर निकालते कुलदीप सिंह(51) पुत्र राम कृष्ण आग में झुलस गया। घायल को सीएचसी किहार में प्राथमिकी देने के उपरांत कुलदीप के गंभीर हरत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा रेफर कर दिया गया। जहां भी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।