ककीरा में हो रही अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, सुरेश महाजन ने मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत
चंबा 9 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा स्कूल के प्रांगण मे चार दिवसीयअंडर 14 लड़को का जिला स्तरीय टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें मुख्या अतिथि के रूप में जल विभाग के चीफ इंजनियर नार्थ जोन धर्मशाला सुरेश महाजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके स्कूल प्रांगण मे पहुचने पर टूर्नामेंट के आयोजको औऱ ककीरा स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चौपड़ा के द्वारा फूलो का बूगी देकर भव्या स्वागत किया गया। और स्कूली बच्चों के द्वारा मुख्या अतिथि को माथे में तिलक लगा के आरती उतारी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता स्वरस्ती के फोटो के आगे मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रोजोलित कर के किया गया। उसके बाद मुख्यातिथि को स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चौपड़ा औऱ जिला खेल प्रभारी एडीपीओ मान सिंह के द्वारा साल टोपी औऱ स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया गया। आज टूर्नामेंट के अंतिम दिन में अंडर 14 बॉयज का जिला स्तरीय टूर्नामेंट का समापन किया गया जिसमें चम्बा जिला के सात जोन के लगभग 400 बच्चो ने भाग लिया उसके बाद ककीरा स्कूल के छात्राओ के द्वारा राग रंगा रंग कार्य कर्म प्रस्तुत किया गया।अन्त मे मुख्या अतिथि के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समापन करते हुए कहा कि आज के युग में सभी बच्चों को खेल में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये तभी शरीर का मानसिक विकास होता है।
उसके बाद उन्होंने जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी औऱ सर्टिफिकेट देकर स्मानित किया और अपनी और से 21हज़ार देने की घोषणा की औऱ स्कूल प्रसासन को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिये धन्यावाद किया।वही खेल प्रभारी मान सिंह ने बताया की जो भी इस टूर्नामेंट में जिस ज़ोन के बच्चों नेअच्छा प्रदर्शन किया है उनको स्टेट के लिए चयनित किया गया है। कल उनको यहाँ से स्टेट के लिये रवाना किया जायेगा।इस टूर्नामेंट में ओवर आल चुराह और सलूणी जोन रहा। इस मौके में कई गणमान्य लोग मौजूद थे।