पांगी में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल दोनों एचआरटीसी कर्मी
चंबा 9 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी से एक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस एचपी 69 -1415 पांगी के कनवास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल एवं अन्य एक की मौके पर ही मौत हो गई दोनों व्यक्तियों की पहचान बस मैकेनिक 31 वर्षीय सोमराज पुत्र बचन सिंह विलेज सोहर तहसील पांगी जिला चंबा एवं घायल 53 वर्षीय बस चालक ओम प्रकाश पुत्र मुंशी राम गांव व डाकघर धुंधल तहसील दारलाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तो वहीं घायल ओम प्रकाश को इलाज हेतु चिकित्सालय हेतु भर्ती करवाया गया है। इस सारे मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।