चम्बा 4 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला के उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में शुमार बट्ट आईटीआई एवं बट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग बोंखरी मोड़ में शनिवार को शैक्षणिक स्त्र 2023/24 के व्यवसायिक प्रशिक्षुओं हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य परवेज़ अली बट्ट ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं प्रबंधन वर्ग कि ओर से तमन्ना बट्ट व वहीदा बट्ट समारोह में विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रही। मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्र्म का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि प्राचार्य परवेज़ अली बट्ट ने संस्थान में दाखिला लेने वाले नए प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। उन्होने कहा कि बट्ट आईटीआई एवं बट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग बोंखरी मोड़ प्रशिक्षुओं को बीते 16 वर्षों से गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है।
जबकि संस्थान में प्रशिक्षुओं को बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ प्रशिक्षुओं की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अनुशासन में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करने व संस्थान कि गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। वहीं प्रशिक्षुओं से नशों से दूर रहने कि अपील की। प्राचार्य परवेज़ अली बट्ट ने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके उपरांत प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्र्म भी प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षुओं ने हिन्दी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वहीं लघु नाटिका के माध्यम से नशे की बुराई पर भी चोट की। समारोह दौरान साहिल शर्मा को मिस्टर हैंडसम, सानिया मिर्जा को मिस चार्मिंग, अनूप कुमार को मिस्टर फ्रेशर व सोनिका को मिस फ्रेशर चुना गया। समारोह के समापन पर प्रशिक्षुओं को अनुशासन में रहते हुए व नशों से दूर रहते हुए शिक्षा ग्रहण करने की शपथ भी दिलाई गई। समारोह में संस्थान के स्टाफ सदस्यों सहित काफी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।