चुराहघाटी के गांव थल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ, स्कूल के 30 छात्र छात्राएं ले रहे भाग
तीसा चुराह 5 नवंबर आजम डार
बीते कल चुराह उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्ली के प्रधानाचार्य डॉक्टर रविंद्र कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में स्कूल के 12वीं कक्षा के लगभग 30 विद्यार्थी भाग दे रहे हैं इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांव में साफ सफाई व्यवस्था को कायम करना स्थानीय लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम हेतु प्रधानाचार्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि शुद्ध जलवायु हमें तभी मिल सकती है जब हमारा आसपास साफ सुथरा रहेगा और साफ सुथरा रहने के लिए हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत रहती है और इस कड़ी का काम ऐसे आयोजन ही करते हैं।इस आयोजन में ज्ञानचंद डीपीई नजीर मोहम्मद पीईटी युवराज टीजीटी आबाद अली टीजीटी प्रमोद कुमार डीएम के इलावा की गणमान्य मौजूद रहे।