बनीखेत में नशेड़ी युवक ने छात्रा को जड़ा थप्पड़, लोगों ने छित्तर परेड कर सिखाया सबक
चंबा 22 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
आज कॉलेज रोड बनीखेत में उस समय मामला बड़ा संगीन हो गया जब कॉलेज से छुट्टी करके आ रही छात्रा को एक नशेड़ी स्थानीय युवक द्वारा बिना किसी वजह के थप्पड़ रसीद कर अचेत कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद जब सभी छात्र-छात्राएं रोज की तरह कॉलेज से छुट्टी कर अपने घरों को जा रहे थे कि अचानक एक नशेड़ी स्थानीय युवक ने अपने रास्ते जा रही कॉलेज की छात्रा को बिना किसी वजह से थप्पड़ जड़ दिया जिससे छात्र रोड पर ही गिर गई और युवक वहां से भाग खड़ा हुआ प्रत्यक्षदर्शियों एवं राहगीरों ने युवक को काबू कर उसकी खूब छित्तर परेड की तथा स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सबक सिखाया तथा माफी भी मंगवाई तथा भविष्य में ऐसा कृतज्ञ न करने हेतु हिदायत भी दी। बताते चले की नशेड़ी युवक पेशे से बकरियां चराने का काम करता है और उसके परिवार की माने तो युवक पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान भी रह रहा है।