नैनीखड्ड की अंगलोट वर्षाशालीका में कुल 17.66 ग्राम चिट्टा(हीरोइन) सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
चंबा 23 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पुलिस के एएनटीएफ कांगड़ा के दल ने एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचएचसी मनोहर लाल एचएचसी संजय एवं आरक्षी रामचंद द्वारा बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एन एच 154 ए पर नैनीखड्ड-तुन्नूहट्टी मुख्य मार्ग पर स्थित गांव एंगलोट वर्षाशालिका में रात के करीब सवा बारह बजे दो नशा तस्करों को नशे की खेप सहित एएनटीएफ दल ने 17.66 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की एएनटीएफ कांगड़ा के दल ने दोनों नशा तस्कर युवकों को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दोनों आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय आशिक अली पुत्र रमजान निवासी नेहरा डाकघर गनेड़ तहसील चूराह जिला चंबा एवं 27 वर्षीय इकबाल मोहम्मद निवासी शिकारी डाकघर गनेड़ तहसील चूराह के रूप में हुई है। तो वहीं दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस सारे मामले की पुष्टि एसीपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है।