नूरपुर में 10.50 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 28 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना नूरपुर के दल द्वारा हटाहडा़ में नाकाबंदी की गई थी जहां आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान तीन कार सवार अपनी कार एचपी 57- 8838 लेकर वहां रूके जो पुलिस दल को देखकर पूरी तरह से घबरा गए उनकी घबराहट को देखते हुए जब उन तीनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 10.50 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया।
तीनों आरोपियों की पहचान आशीष कुमार पुत्र करमचंद निवासी गांव लाहड डाकघर व तहसील चुवाड़ी जिला चंबा , दिव्यांशु पठानिया पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी गांव निवाड डाकघर गुरचाल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा एवं अमन पुरी पुत्र संजय पुरी निवासी डूंगा बाजार नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है तो वही आज तीनों नशा तस्करों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।