डलहौजी में 30 नवंबर से वन मित्र भर्ती परिक्रिया शुरू, अधिक जानकारी के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय डलहौजी से संपर्क करें
चंबा 28 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया को 30 नवंबर से शुरू किया जा रहा है इसी के तहत डलहौजी वन परिक्षेत्र कार्यालय ने भी 30 नवंबर से 30 दिन दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है बताते चलें कि सरकार वन विभाग में 2061 मित्र भर्ती कर रही है भर्ती के लिए वन विभाग की वेबसाइट या फिर संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थियों की योग्यता और उनको मिलने वाली जिम्मेदारियां के बारे में भी बताया गया है इसमें मिलने वाली छुट्टियां और टेस्ट के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है।
वन मित्र बनने के लिए अभ्यर्थियों के लिए योग्यताएं भी सांचा की गई है इसमें वन मित्र के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है वन मित्रों के लिए 100 अंकों का टेस्ट होगा जो टॉप पर होगा उसे वन मित्र नियुक्त किया जाएगा अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं रखी गई है वन मित्रों को दस हजार प्रति माह और सरकारी छुट्टियों के इलावा साल में 12 अतिरिक्त छुट्टियां भी मिलेगी इसके लिए फॉर्म वन विभाग की वेबसाइट से भी प्राप्त किया जा सकता हैबताते चलें कि महिला अभ्यर्थियों के भर्ती होने पर महिलाओं को 100 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा अभ्यर्थियों को शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होंगे ग्राउंड टेस्ट पार्क पास करने के बाद जीवन मित्र बन पाएंगे।
वन मित्रों को जंगलों की आग से सुरक्षा पौधारोपण समेत कई दूसरे काम भी करने होंगे जी बीट में वनमित्र रखे जाएंगे वहां से उनका तबादला नहीं होगा एक दिन में न्यूनतम 6 घंटे काम करना होगा इसके लिए अभ्यर्थियों को टेस्ट देना होगा टेस्ट के पास होने के बाद टॉप 100 लोगों को चयनित किया जाएगा चयनित लोगों को वन मित्र के रूप में नियुक्त किया जाएगा वन मित्र को जिम्मेदारियां भी दी जाएगी और उनको उनके काम के लिए मानदेय भी दिया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय डलहौजी में जाकर संपर्क कर सकते हैं।