पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में आज स्वास्थ्य एवं संविधान विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंबा 8 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी )
आज प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में बच्चों को जागरूक करने संबंधी चलाए गए कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को स्वास्थ्य एवं संविधान संबंधी विषयों को लेकर जागरूक किया गया इस आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत के चिकित्सक डॉ कंवर विश्वदीपक में ने अपने संबोधन लिंग संवेदीकरण पर बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि लिंग संवेदीकरण लिंग समानता संबंधी चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के माध्यम से लिंग संवेदनशीलता और व्यवहार संशोधन को प्रोत्साहित करने की प्रक्रिया है ।लिंग संवेदीकरण का लक्ष्य लैंगिक समानता में मुद्दों का समाधान करना और प्रतिभागियों को समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसे विभिन्न संवेदीकरण अभियानों, प्रशिक्षण केंद्रों, कार्यशालाओं, कार्यक्रमों आदि का संचालन करके प्राप्त किया जा सकता है। मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में , संवेदीकरण को जागरूकता-सूचित प्रवृत्ति या स्वभाव के रूप में देखा जाता है जिसका उद्देश्य व्यवहार को बदलना है ताकि यह कुछ मुद्दों के प्रति संवेदनशील है. लिंग संवेदीकरण को “लिंग न्याय और लैंगिक समानता के मुद्दों के प्रति संवेदनशील तरीके से व्यवहार करने की जागरूकता सूचित प्रवृत्ति” के रूप में देखा जा सकता है।
शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता बढ़ाने वाले अभियानों सहित विभिन्न माध्यमों से लिंग संवेदीकरण प्राप्त किया जा सकता है। इसे स्कूल पाठ्यक्रम, कार्यस्थल नीतियों और सामुदायिक कार्यक्रमों में एकीकृत किया जा सकता है। इसका उद्देश्य एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करना है जहां व्यक्ति लैंगिक मुद्दों के बारे में जागरूक हों और लैंगिक समानता की दिशा में सक्रिय रूप से काम करें। इसके इलावा डॉक्टर कंवर विश्वदीपक ने बच्चों से नशे से दूर रहते हुए नशा मुक्त जीवन जीने को प्रोत्साहित किया तथा समाज में सभी वर्गों का आधार एवं सम्मान करने का संदेश भी दिया।धर्मशाला से आए हुए प्रशासनिक अधिकारी आरपी शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की उन्होंने बच्चों को मौलिक अधिकारों, कर्तव्य एवं सुरक्षा संबंधी कई विषयों पर बच्चों को जागरूक किया।
तो वहीं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत की प्रधानाचार्य करमजीत कौर ने आए हुए विशेष मेहमानों का तहे दिल से धन्यवाद किया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों हेतु अच्छे सहयोग की कामना भी की। तो वही स्कूली बच्चे भी इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित दिखे।